हरिभाउ बागड़े महाराष्ट्र विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित

निम्न सदन की सर्वोच्च परंपरा को बनाये रखते हुए अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन पर फडणवीस ने सभी दलों का धनयवाद व्यक्त किया। उन्होंने बागड़े को भूमि से जुड़ा कार्यकर्ता और कृषिविद बताया, जिन्होंने भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला और 1995 में शिवसेना-भाजपा सरकार में भी रहे। शिवसेना के नेता एकनाथ शिन्दे ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्णय के बाद पार्टी ने अध्यक्ष पद के अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया।
राकांपा द्वारा समर्थन के आभाव में कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ ने भी अध्यक्ष पद की स्पर्धा से अपना नाम वापस ले लिया था।
No comments:
Post a Comment
राष्ट्ररक्षायाम उत्तिष्ठत जाग्रत, परित्राणाय साधुनाम विनाशाय
च: दुष्कृताम, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम सृज्याहम !!