युदस वाराणसी। विवाद के शांतिपूर्ण हल की ओर
(मुस्लिम महिला फाउंडेशन अध्यक्ष
का अनुवादित वक्तव्य ) अभूतपूर्व
जिसे पढ़कर शर्मनिरपेक्षों की आत्मा (यदि होती है तो) थर्रा उठेगी।
बाबरी मस्जिद के
पक्षकार हाशिम
अंसारी के अयोध्या में
राम मंदिर बनवाने के वक्तव्य
को काशी की मुस्लिम महिलाओं
का समर्थन मिल रहा है। वह
भी चाहती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर
बनाया जाए। अंसारी के वक्तव्य पर मुस्लिम
महिला फाउंडेशन ने प्रसन्नता व्यक्त है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन
अंसारी ने प्र.मं. को अयोध्या में राम मंदिर
बनाने के लिए पत्र भेजा है। इसे बनारस के सांसद नरेंद्र
मोदी के कार्यालय में दिया गया है। साथ
ही इसे संघ प्रमुख मोहन भागवत
को भी भेजा गया है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन अध्यक्ष नाजनीन
अंसारी के अनुसार मुस्लिम महिला फाउंडेशन और
भारतीय आवाम
पार्टी की नजमा परवीन ने
मोदी के संसदीय कार्यालय में पहुंचकर
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कराने
की अपील की है। इसके लिए
उन्होंने नियमानुसार मोदी को पत्र लिखा है। फाउंडेशन की
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राममंदिर के निर्माण्ा से हिंदू-मुस्लिम
एकता और भाईचार बढ़ेगा और लोगों में कटुता समाप्त
होगी। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या जाकर
अंसारी से भी मिलेंगी।
पहल करें मुस्लिम

नाजनीन ने कहा कि मंदिर के निर्माण से दोनों समुदायों के
बीच कटुता सदा के लिए समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यदि मुसलमान
अपनी उन्नति चाहते हैं और हिंदुओं से सम्मान चाहते हैं,
(मुस्लिम महिला फाउंडेशन अध्यक्ष
का अनुवादित वक्तव्य ) अभूतपूर्व
जिसे पढ़कर शर्मनिरपेक्षों की आत्मा (यदि होती है तो) थर्रा उठेगी।

पक्षकार हाशिम
अंसारी के अयोध्या में
राम मंदिर बनवाने के वक्तव्य
को काशी की मुस्लिम महिलाओं
का समर्थन मिल रहा है। वह
भी चाहती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर
बनाया जाए। अंसारी के वक्तव्य पर मुस्लिम
महिला फाउंडेशन ने प्रसन्नता व्यक्त है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन
अंसारी ने प्र.मं. को अयोध्या में राम मंदिर
बनाने के लिए पत्र भेजा है। इसे बनारस के सांसद नरेंद्र
मोदी के कार्यालय में दिया गया है। साथ
ही इसे संघ प्रमुख मोहन भागवत
को भी भेजा गया है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन अध्यक्ष नाजनीन
अंसारी के अनुसार मुस्लिम महिला फाउंडेशन और
भारतीय आवाम
पार्टी की नजमा परवीन ने
मोदी के संसदीय कार्यालय में पहुंचकर
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कराने
की अपील की है। इसके लिए
उन्होंने नियमानुसार मोदी को पत्र लिखा है। फाउंडेशन की
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राममंदिर के निर्माण्ा से हिंदू-मुस्लिम
एकता और भाईचार बढ़ेगा और लोगों में कटुता समाप्त
होगी। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या जाकर
अंसारी से भी मिलेंगी।
पहल करें मुस्लिम

नाजनीन ने कहा कि मंदिर के निर्माण से दोनों समुदायों के
बीच कटुता सदा के लिए समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यदि मुसलमान
अपनी उन्नति चाहते हैं और हिंदुओं से सम्मान चाहते हैं,
तो रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए पहल करें
क्योंकि विश्व जानता है
कि अयोध्या श्रीराम की है। राम से युद्ध
करने वाले रावण को आज तक लोगों ने क्षमा नहीं किया,
तो राम मंदिर तोड़ने वाले बाबर
करने वाले रावण को आज तक लोगों ने क्षमा नहीं किया,
तो राम मंदिर तोड़ने वाले बाबर
और उसके समर्थकों को लोग कैसे
क्षमा करेंगे?
मंगोलों से मुस्लिमों का संबंध नहीं
बाबर को मंगोल अक्रांता करार देते हुए नाजनीन ने
लिखा कि उसके पूर्वज हलाकू ने 1258 में बगदाद में
खलीफा सहित
हजारों मुस्लिमों की हत्या की थी।
बाबर ने भी 1528 में राम मंदिर नष्ट कर घृणा
का बीज बोया। हर कोई जानता है कि भारतीय
मुस्लिमों का मंगोलों के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने
कहा कि जो लोग राम मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं वे
मुस्लिमों के शुभचिंतक नहीं हैं।
नजमा परवीन ने कहा कि मुस्लिमों के लिए यह समय
है जब वे मंदिर का निर्माण कर सामुदायिक भाईचारे का उदाहरण
प्रस्तुत करें। राम से जुड़े करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से कोई
भी नहीं खेल सकता।
हाशिम अंसारी से होगी मुलाकात
भारतीय अवाम पार्टी अध्यक्ष
नजमा परवीन ने बताया कि बाबरी मस्जिद के
पक्षकार हाशिम अंसारी ने कल वक्तव्य
दिया था कि श्रीराम को मुक्त कराना है। राम के नाम पर
राजनीति करने वाले बंगलों में और श्रीराम तंबू
में कैसे रह सकते हैं। इसके बाद काशी के मुसलमानों ने
हाशिम अंसारी के पक्ष में राम मंदिर बनाने
की बात कही है। इसके बाद
वाराणसी की मुस्लिम महिला फाउंडेशन और
भारतीय अवाम पार्टी के लोग हाशिमअंसारी से भेंट भी करेंगे।
शर्मनिरपेक्ष विपक्ष को इनसे सीखना चाहिए, यदि शांति की चाह और देश से प्रेम है तो ? अन्यथा बने रहो नकारात्मक, करते रहो राष्ट्रद्रोहियों का समर्थन, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर।
नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक व्यापक सार्थक विकल्प युगदर्पण 7531949051
मंगोलों से मुस्लिमों का संबंध नहीं
बाबर को मंगोल अक्रांता करार देते हुए नाजनीन ने

खलीफा सहित
हजारों मुस्लिमों की हत्या की थी।
बाबर ने भी 1528 में राम मंदिर नष्ट कर घृणा
का बीज बोया। हर कोई जानता है कि भारतीय
मुस्लिमों का मंगोलों के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने
कहा कि जो लोग राम मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं वे
मुस्लिमों के शुभचिंतक नहीं हैं।
नजमा परवीन ने कहा कि मुस्लिमों के लिए यह समय
है जब वे मंदिर का निर्माण कर सामुदायिक भाईचारे का उदाहरण
प्रस्तुत करें। राम से जुड़े करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से कोई
भी नहीं खेल सकता।
हाशिम अंसारी से होगी मुलाकात
भारतीय अवाम पार्टी अध्यक्ष
नजमा परवीन ने बताया कि बाबरी मस्जिद के
पक्षकार हाशिम अंसारी ने कल वक्तव्य
दिया था कि श्रीराम को मुक्त कराना है। राम के नाम पर
राजनीति करने वाले बंगलों में और श्रीराम तंबू
में कैसे रह सकते हैं। इसके बाद काशी के मुसलमानों ने
हाशिम अंसारी के पक्ष में राम मंदिर बनाने
की बात कही है। इसके बाद
वाराणसी की मुस्लिम महिला फाउंडेशन और
भारतीय अवाम पार्टी के लोग हाशिमअंसारी से भेंट भी करेंगे।
शर्मनिरपेक्ष विपक्ष को इनसे सीखना चाहिए, यदि शांति की चाह और देश से प्रेम है तो ? अन्यथा बने रहो नकारात्मक, करते रहो राष्ट्रद्रोहियों का समर्थन, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर।
नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक व्यापक सार्थक विकल्प युगदर्पण 7531949051