
नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री और कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस ने ही इतिहास और भूगोल बदला है। गुजरात के जिला खेड़ा में एक मुस्लिम ट्रस्ट के चैरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने पहले तो स्वास्थ्य को लेकर अपना भाषण दिया, कुछ देर बोलने के बाद उन्होंने परिहास में कहा कि यहां लोग कुछ और सुनने आए हैं (उनका संकेत कुछ राजनीतिक टिप्पिणयों की ओर था।) इसके बाद मोदी ने राजनीतिक भाषण शुरू किया और गिन-गिनकर प्रधानमंत्री पर तीखे हमले किए.
मोदी ने कहा, 'कल (शनिवार को) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ में भाषण दिया। अच्छा होता यदि वे महंगाई के विषय में कुछ बोलते, अच्छा होता यदि वे भ्रष्टाचार को लेकर कुछ कहते; किन्तु दुर्भाग्य कि प्रमं ने इतिहास और भूगोल की कथा की और चले गए।'
प्रमं से सहमत हूं, ऊंची बातें करने से सफलता नहीं मिलती
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए कहा, 'कल आपने कहा था कि ऊंची बातें करने से सफलता नहीं मिलती. मैं 100 प्रतिशत आपसे सहमत हूं और इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है। लोग यथार्थ को स्वीकार करते हैं, बातों को नहीं। जो लोग बातें करते हैं उन्हें लोगों ने सत्ता से दूर ही रखा। यह प्रमाणित हो गया है।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए कहा, 'कल आपने कहा था कि ऊंची बातें करने से सफलता नहीं मिलती. मैं 100 प्रतिशत आपसे सहमत हूं और इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है। लोग यथार्थ को स्वीकार करते हैं, बातों को नहीं। जो लोग बातें करते हैं उन्हें लोगों ने सत्ता से दूर ही रखा। यह प्रमाणित हो गया है।
प्रधानमंत्री जी बताएं, भूगोल किसने बदला?
मोदी के भाषणों में कुछ तथ्यों की गलती को आधार बनाकर कांग्रेस अब तक इतिहास और भूगोल बदलने का आरोप लगा रही थी। किन्तु रविवार को मोदी ने कांग्रेस को इस पर घेरा और भावनात्मक बातों का उल्लेख किया।
मोदी के भाषणों में कुछ तथ्यों की गलती को आधार बनाकर कांग्रेस अब तक इतिहास और भूगोल बदलने का आरोप लगा रही थी। किन्तु रविवार को मोदी ने कांग्रेस को इस पर घेरा और भावनात्मक बातों का उल्लेख किया।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री से कहा कि भूगोल तो कांग्रेस ने बदला है। मोदी ने कहा, 'पीएम साहब आप जिस गांव में पैदा हुए थे, वह गांव कभी हिंदुस्तान का हिस्सा था, किन्तु अब नहीं है। तो ऐसे में आप बताओ कि भूगोल किसने बदला.' मोदी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'चीन ने हमारी धरती पर कब्जा कर लिया है। जो जगह कभी हमारी थी, वो आज हमारे पास नहीं है, ऐसे में भूगोल किसने बदला?'
गांधी जी को छोड़ दिया, अब गांधी मार्ग भी छोड़ना चाहते हो
मोदी ने एक पत्र का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, 'गांधी ने 1930 में दांडी यात्रा की थी. कांग्रेस के नेताओं ने साबरमति से दांडी तक का मार्ग (जिस पर गांधी जी ने ये यात्रा की थी) को हेरिटेज मार्ग बनाने की घोषणा की थी, धन देने की घोषणा की थी, किन्तु अभी तक धन नहीं दिया है। धन देने की बात नहीं है, प्रश्न दूसरा है, प्रश्न यह है कि 6 महीने पहले कांग्रेस सरकार ने मुझे पत्र लिखा कि गांधी जी जिस मार्ग पर चले थे, उसे हेरिटेज बनाने की बजाय 30 किलोमीटर थोड़ा इधर कर लें। तो इतिहास कौन बदलना चाहता है?'
मोदी ने एक पत्र का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, 'गांधी ने 1930 में दांडी यात्रा की थी. कांग्रेस के नेताओं ने साबरमति से दांडी तक का मार्ग (जिस पर गांधी जी ने ये यात्रा की थी) को हेरिटेज मार्ग बनाने की घोषणा की थी, धन देने की घोषणा की थी, किन्तु अभी तक धन नहीं दिया है। धन देने की बात नहीं है, प्रश्न दूसरा है, प्रश्न यह है कि 6 महीने पहले कांग्रेस सरकार ने मुझे पत्र लिखा कि गांधी जी जिस मार्ग पर चले थे, उसे हेरिटेज बनाने की बजाय 30 किलोमीटर थोड़ा इधर कर लें। तो इतिहास कौन बदलना चाहता है?'
स्पष्ट है, नरेंद्र मोदी रविवार को पुरे वेग में थे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पूरी कांग्रेस और उनकी नीतियों पर तीव्र प्रहार कर रहे थे।
स्वतंत्रता संग्राम को बगावत क्यों कहते हो?
नरेंद्र मोदी ने रविवार को अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'पीएम जी, हम आपका आदर करते हैं, किन्तु सच कहना हमारी मजबूरी है. यदि यह आपको चुभता है, हम कुछ नहीं कर सकते.' मोदी ने कहा कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सभी धर्मों के लोगों ने सभी बिरादरियों ने मिलकर लड़ा। यह आजादी की लड़ाई थी, किन्तु कांग्रेस आज तक इसे बगावत कहती है। पुस्तकों में इस लड़ाई को बगावत के रूप में पढ़ाया जाता है, क्यों?
नरेंद्र मोदी ने रविवार को अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'पीएम जी, हम आपका आदर करते हैं, किन्तु सच कहना हमारी मजबूरी है. यदि यह आपको चुभता है, हम कुछ नहीं कर सकते.' मोदी ने कहा कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सभी धर्मों के लोगों ने सभी बिरादरियों ने मिलकर लड़ा। यह आजादी की लड़ाई थी, किन्तु कांग्रेस आज तक इसे बगावत कहती है। पुस्तकों में इस लड़ाई को बगावत के रूप में पढ़ाया जाता है, क्यों?
मोदी ने इस बात का उल्लेख स्वयं पर लगे उन आरोपों के जवाब में किया, जिसमें कहा गया था कि मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है और गलत तथ्य पेश करते हैं।शहीदों, अंबेडकर और पटेल को भी भुला दिया: मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'अंडमान निकोबार की जेलों में रहने वाले शहीदों को कांग्रेस ने भुला दिया। सरदार पटेल ने देश को जोड़ा, पर कांग्रेस ने पटेल के लिए क्या किया? कुछ नहीं, नेहरू जी जब जीवित थे उन्हें भारत रत्न दिया गया था। इंदिरा जी को भी जीवित रहते भारत रत्न मिला, राजीव गांधी को उनकी मृत्यु के एक वर्ष बाद दिया गया। किन्तु अंबेडकर को उनकी मृत्यु के 35 वर्ष बाद भारत रत्न दिया गया, इतनी देर क्यों? सरदार पटेल को 41 वर्ष बाद क्यों भारत रत्न दिया गया?'मोदी, प्रधानमंत्री, कांग्रेस, इतिहास, भूगोल,
http://sarvasamaachaardarpan.blogspot.com/2013/11/blog-post.html
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक