वन्देमातरम, इन सांसदों को जनादेश प्राप्ति का एक माह पूर्ण हुआ।
तथा सत्ता परिवर्तन के 20 दिन।
पूर्ववर्ती सरकार से इनकी कार्यशैली श्रेष्ठ है, इसका शुभारम्भ तो यही संकेत दे रहा है। किन्तु सर मुंडाते ही ओले पड़ने लगे इसके संकेत भी प्रारम्भ से मिलने लगे। वर्षों पूर्व का एक गीत स्मरण अ रहा है
राष्ट्र भक्ति ले ह्रदय में, हो खड़ा यदि देश सारा
संकटों पर मात कर यह राष्ट्र विजयी हो हमारा
और जिस देश का प्रधान मंत्री 125 करोड़ जनता को साथ लेकर उनके हित के लिए कार्यशील हो, उसके मार्ग से तो बाधाओं को भी किनारा करना पड़ेगा। हमारा यह राष्ट्र विजयी हो कर रहेगा।
तथा सत्ता परिवर्तन के 20 दिन।

राष्ट्र भक्ति ले ह्रदय में, हो खड़ा यदि देश सारा
संकटों पर मात कर यह राष्ट्र विजयी हो हमारा
और जिस देश का प्रधान मंत्री 125 करोड़ जनता को साथ लेकर उनके हित के लिए कार्यशील हो, उसके मार्ग से तो बाधाओं को भी किनारा करना पड़ेगा। हमारा यह राष्ट्र विजयी हो कर रहेगा।
No comments:
Post a Comment
राष्ट्ररक्षायाम उत्तिष्ठत जाग्रत, परित्राणाय साधुनाम विनाशाय
च: दुष्कृताम, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम सृज्याहम !!